अखिलेश की मुफ्त बिजली पर योगी का कटाक्ष- बाप मारा अंधेरे में, बेटा बना पावर हाउस
- अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि यूपी में उनकी सरकार बनी तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. अखिलेश यादव के इस बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कटाक्ष किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐलान किया है कि सभी परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इसके लिए समाजवादी पार्टी बुधवार से अभियान भी शुरू कर रही है जिसके तहत सपा कार्यकर्ता घर घर जाकर फार्म भरेंगे. अखिलेश यादव ने कहा है कि जो उपभोक्ता फ्री बिजली चाहते हैं वो अपना नाम रजिस्टर करवाएं. अखिलेश यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस... सरल भाषा में इस कहावत का अनुवाद करें तो मतलब निकलता है कि पिता ने अंधेरे में मार डाला और बेटा बनाएगा पॉवर हाउस. सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ये बयान अखिलेश यादव के उस ऐलान के बाद आया है जिसमें वो 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर रहे हैं.
फ्री बिजली देने की राजनीति की शुरूआत की बात करें तो अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली देने का वादा किया था और दिल्ली की चुनाव जीत लिया था. फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने गोवा और पंजाब में भी फ्री बिजली देने का वादा किया है. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने भी अरविंद केजरीवाल के नक्शे कदम पर चलते हुए फ्री बिजली देने का वादा किया है. अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि बुधवार से सपा के कार्यकर्ता घर घर जाकर फॉर्म भरेंगे. जिन लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली चाहिए वो फॉर्म भरें और जिस नाम से बिजली बिल आता है वही नाम फार्म पर दर्ज करें.
आम आदमी पार्टी भी यूपी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. पार्टी ने अबतक 150 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. आम आदमी पार्टी ने युवाओं पर दांव खेला है और टिकट देने में जातीय समीकरण का ध्यान रखा है. हालांकि रूझानों में यूपी में फाइट अब भी सपा बनाम बीजेपी की नजर आ रही है.
अन्य खबरें
जेल से यूपी चुनाव लड़ेंगे सपा सांसद आजम खान, अब्दुल्ला का भी इस सीट से टिकट फाइनल !
UP चुनाव में शिक्षामित्रों और आंगनबाड़ी वर्कर्स की नहीं लगेगी ड्यूटी, आयोग का निर्देश