योगी आदित्यनाथ का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- सीट पर फैसला BJP करेगी

Jayesh Jetawat, Last updated: Sat, 1st Jan 2022, 10:59 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर फैसला पार्टी करेगी. माना जा रहा है कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर या अयोध्या की किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है.
सीएम योगी आदित्यनाथ लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर आ रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. किस सीट से चुनाव लड़ना है इस पर फैसला पार्टी करेगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी योगी को गोरखपुर या अयोध्या की किसी सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि आगामी चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही बीजेपी का चेहरा होंगे.

सीएम योगी अभी विधान परिषद के सदस्य हैं. आगामी चुनाव में बीजेपी उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारना चाहती है, ताकि कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ जाए. मुख्यमंत्री ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पार्टी जिस सीट से कहेगी, वे वहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

नववर्ष पर योगी सरकार का दिव्यांगों को तोहफा, ई-बसों में कर सकेंगे मुफ्त सफर

2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने यूपी में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. हालांकि तब योगी आदित्यनाथ पार्टी का चेहरा नहीं थे. चुनाव नतीजों के बाद योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया. पूर्वांचल, खासकर गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का विशाल जनाधार है. मुख्यमंत्री बनने से पहले वे गोरखपुर से सांसद थे. इसके बाद उन्हें विधान परिषद से चुनकर भेजा गया. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें गोरखपुर की किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है.

UP चुनाव: अखिलेश का बड़ा ऐलान, सपा आई तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री

खबर ये भी है कि बीजेपी सीएम योगी को अयोध्या से चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा बीजेपी प्रमुखता से भुना रही है. ऐसे में योगी का अयोध्या से चुनाव लड़ना, कार्यकर्ताओं में जोश भर देगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें