योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना काल में महामारी एक्ट में दर्ज मुकदमे लेगी वापस
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण काल में महामारी एक्ट के तहत दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने कि घोषणा किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने का भी निर्देश दिया है.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना काल मे माहमारी एक्ट के तहत दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने गृह विभाग को निर्देश दिया हैं कि जल्द से जल्द इस संबंध में कार्यवाही किया जाएगा. वहीं सीएम योगी ने यह भी कहा कि व्यापक जनहित को देखते हुए कोविड माहमारी एक्ट से जुड़े मुकदमों को समाप्त किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अक्टूबर के आगमन से जुड़े कार्यक्रम की सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा कर लेने का भी निर्देश दिया हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों का कोविड RTPCR टेस्ट कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही सीएम योगी ने अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया. साथ ही गलत गतिविधियों में संलिप्त, खराब रिकॉर्ड वाले दागी पुलिस कर्मियों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया है. जिनपर कठोरतम कार्रवाई किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मी उत्तर प्रदेश पुलिस की साख खराब करते है.
जन सुनवाई के दौरान सीएम योगी का फूटा गुस्सा, डीएम एसपी से कहा कार्यप्रणाली सुधार लें वरना...
इसके साथ ही सीएम योगी में कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को दिशा-निर्देश दिया. सीएम योवी ने कहा कि दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगों की समुचित जांच की जाए. साथ ही कोरोना टीका के दूसरी डोज के लिए पात्र लोगों को समय से टीकाकरण दिया जाए. वहीं वैक्सीन की उपलब्धता के लिए भारत सरकार से सतत संवाद संपर्क बनाए रखें. साथ ही उन्होंने डेंगू, मलेरिया, कॉलरा सहित सभी वायरल बीमारियों से प्रभावित लोगों की समुचित इलाज के लिए व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया.
अन्य खबरें
लखनऊ: अमलतास प्लाजा स्थित जाह्नवी बुटीक में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
लखनऊ में प्राइवेट बैंक में जॉब दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों के साथ फ्रॉड, मामला दर्ज
लखनऊ: मृतक सर्राफ की पत्नी को केस की पैरवी ना करने की आरोपी के परिवार ने दी धमकी
फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचीं कंगना रनौत, जानें पूरा शेड्यूल