इंटरनेशनल प्लेयर को सीधे DSP की नौकरी, लखनऊ में कुश्ती अकादमी: CM योगी

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Aug 2021, 6:07 PM IST
  • टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़ी घोषणाए की हैं. सीएम योगी ने ऐलान किया कि यूपी सरकार दो खेलों को गोद लेगी. इसके साथ ही क्रीड़ाधिकारी, उप क्रीड़ाधिकारी और क्रीड़ा प्रशिक्षकों के 350 नए पद बनाकर नौकरी दी जाएगी. खिलाड़ियों की खुराक पर खर्च होने वाले 250 रुपये को बढ़ाकर प्रतिदिन 375 रुपए कर दिया है.
खिलाड़ियों को सम्मानित करते सीएम योगी

लखनऊ. टोक्यो ओलंपिक में मेडल लाकर विदेशी सरजमीं पर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्मानित किया है. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं भी की. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दो खेलों को गोद लेगी. इसके साथ ही खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी, उप क्रीड़ाधिकारी और खेल एक्सपर्ट के 350 नए पद बनाकर नौकरी दी जाएगी. वहीं खिलाड़ियों की खुराक के लिए मिलने वाले 250 रुपये को बढ़ाकर 375 रुपये कर दिए गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए बताया कि उत्तर सरकार ने प्रतियोगिताओं के लिए अनुदान को कई गुना बढ़ाया है. अभी तक सरकार इंटरनेशनल खेल इवेंट्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देती थी जिसे अब बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है. वहीं एशियाई स्तर की चैंपयिनशिप के लिए दिए जाने वाला तीन लाख रुपये का अनुदान अब बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है.

मुनव्वर राना का विवादित बयान- हमारे यहां तालिबान से ज्यादा क्रूरता, उन्होंने अपना मुल्क आजाद करवाया

वहीं सीएम योगी घोषणा करते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ में नई कुश्ती अकादमी खोली जाएगी. इसके साथ ही मेरठ में बन रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मशहूर हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा जाएगा. वहीं यूपी में अंतराष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ियों को गजेटेड अफसर पद की नौकरी दी जाएगी जिससे वे सीधा पुलिस में डीएसपी बनेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें