यूपी सरकार ने दिया कर्मचारियों को फेस्टिवल तोहफा, 10 हजार का ले सकते हैं एडवांस
- योगी सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को दिया त्यौहारी तोहफा. अब किसी भी त्यौहार से पहले कर्मचारियों को मिलेंगे 10 हजार रुपए एडवांस.

लखनऊ. योगी सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को दिया त्यौहारी तोहफा. अब किसी भी त्यौहार से पहले कर्मचारी 10 हजार रुपए का एडवांस ले सकते हैं. कर्मचारी दशहरा, दीपावली से लेकर होली तक ये एडवांस ले सकते हैं. ये पैसे रुपे कार्ड के रूप में दिए जाएंगे. इन पैसों को दस किस्तों में चुकानी होगा. इस योजना से योगी सरकार पर एक हजार करोड़ रुपए का भार पड़ेगा.
सरकार की इस योजना से प्रदेश के 12 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. ये कर्मचारी के त्यौहार से पहले 10 हजार रुपए एडवांस ले सकते हैं. कर्मचारी दीपावली, दशहरा और होली जैसे त्यौहारों में फेस्टिवल एडवांस ले सकते हैं. सरकार केन्द्र सरकार की तरह रुपे कार्ड से एडवांस देगी. ये रुपे कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का होगा. कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस दस किस्तों में वापस करना होगा. बताया जा रहा है कि इस योजना से प्रदेश सरकार पर लगभग एक हजार करोड़ रुपए का भार पड़ेगा.
अन्य खबरें
लखनऊ: यूपी सरकार में 1 आईपीएस, 3 पीपीएस समेत चार अफसरों का हुआ ट्रांंसफर
UP 69 हजार शिक्षक भर्ती: 31227 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने शुरू, CM योगी ने दी बधाई
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी हुई फीकी, क्या है आज का मंडी भाव
सपा संरक्षक मुलायम सिंह की हालत में नहीं सुधार, कोरोना पुष्टि के बाद हुए भर्ती