CM योगी का जनता को आश्वासन, अस्पतालों में नहीं होने देंगे ऑक्सिजन की कमी
- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यूपी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को और बेहतर करने के लिए और इसकी कमी को दूर करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर 10 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने हैं.

लखनऊ: कोरोना महामारी ने यूपी को अपने जद में ले लिया है, स्थिती इतनी भयावह है की लोगों को ना तो बेड मिल रहा है और ना ही दवाएं और ये समस्या सिर्फ आम आदमियों के साथ नहीं है बल्कि सत्ताधारी पार्टी के नेता मंत्री और विधायक भी इन समस्याओं से दो चार हो रहें हैं. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यूपी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को और बेहतर करने के लिए और इसकी कमी को दूर करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर 10 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करनें में डीआरडीओ का सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा, भारत सरकार के स्तर से भी ऑक्सीजन आपूर्ति की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं उन्होंने अस्पतालों को कहा की समन्वय बनाते हुए डिमांड भेजें. ऑक्सीजन के संबंध में अगले 15 दिनों की अनुमानित मांग के अनुरूप उपलब्धता बनाई रखी जाए. इसके साथ-साथ प्रदेश में ऑक्सीजन वितरण की प्रक्रिया में भी संतुलन बनाए रखा जाए. प्रत्येक अस्पताल में न्यूनतम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना चाहिए.
कोरोना की दवा और प्लाज्मा अब एक फोन से घर पहुंचेगा, जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर
सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की सूचना प्राप्त हुई है. इस संबंध में तत्काल कार्यवाही की जाए. सिलेंडर क्रय करने की प्रक्रिया में थोड़ी भी देरी न हो. केंद्र सरकार से भी इस संबंध में सहयोग प्राप्त किया जा सकता है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ऑक्सीजन की आपूर्ति और वितरण के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करेंगे.
ऑनलाइन ठगी में लूट गई रकम भी आसानी से आ जाएगी खाते में वापस, जानें कैसे
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी जीवन रक्षक औषधि तथा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के मेडिकल किट की दवाओं में कोई कमी न होने पाए. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कंट्रोल रूम निरन्तर कार्यशील रहते हुए रेमडेसिविर सहित विभिन्न औषधियों की उपलब्धता पर लगातार नजर रखे. रेमिडीसीवीर की अनुमानित आवश्यकता अनुरूप उत्पादनकर्ता कम्पनियों से संवाद स्थापित करते हुए मांग भेजी जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में यह सप्लाई चेन बाधित न होने पाए. स्वास्थ्य मंत्री औषधियों की उपलब्धता और आपूर्ति की पूरी चेन पर नजर रखें. इसकी लगातार समीक्षा की जाए.
अन्य खबरें
यूपी में कोरोना के लक्षणों के बावजूद रिर्पोट निगेटिव तो ऐसे किया जाएगा इलाज
CM योगी का निर्देश- इन शर्तों के साथ वीकेंड लॉकडाउन में होंगी शादी-पार्टी आयोजित
Exams 2021: कोरोना के कारण यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा टली, जानें नई डेट कब होगी घोषित
दर्दनाक! कोरोना काल में मौत, पड़ोसी क्या रिश्तेदार भी नहीं दे रहे कंधा