BJP सलोन विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर का निधन, सीएम योगी ने दुख प्रकट किया

Smart News Team, Last updated: Fri, 7th May 2021, 1:28 PM IST
उत्तर प्रदेश के सालोन विधानसभा के बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का आज सुबह लखनऊ के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. लाल बहादुर कोरी का पिछले 1 सप्ताह से इलाज चल रहा था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मृति ईरानी ने दुख प्रकट किया है.
सलोन से विधायक दल बहादुर कोरी का निधन. (फाइल फोटो)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली के सालोन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दल बहादुर कोरी के आत्मा की शांति की कामना की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. विधायक दल बहादुर कोरी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 1 सप्ताह पहले लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनका इलाज के दौरान निधन हो गया. 

दल बहादुर कोरी के निधन पर अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्विटर पर ट्वीट करके अपना शोक व्यक्त किया. स्मृति ईरानी ने दल बहादुर कोरी को गरीब और वंचित के सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाला बताया. स्मृति ईरानी को 2019 के संसदीय चुनाव में जीत दिलाने में दल बहादुर कोरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दल बहादुर कोरी 1996 में पहली बार सालोन विधानसभा से विधायक बने थे. उत्तर प्रदेश में राजनाथ की सरकार के समय वे मंत्री पद भी संभाला था. उसके बाद दल बहादुर सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. साल 2014 में सत्ता परिवर्तन की लहर को देखकर फिर बीजेपी में वापसी की. 

कोरोना काल में त्योहारों पर शांति व्यवस्था के लिए 5 जून तक धारा 144 लागू

साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और विधायक बने. दल बहादुर कोरी को उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग बहुत पसंद करते हैं. जिसके पीछे दल बहादुर कोरी हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्रों के मदद के लिए आगे रहते थे. लोग उन्हें जमीनी नेता के तौर पर पहचानते थे. आज उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके घर पर जमा होने लगे. विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने विधायक के निधन से काफी गम में है. कई क्षेत्रीय नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

यात्रियों की कमी के कारण दुरंतो और राजधानी समेत 29 ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट

स्टूडेंट्स को तनाव से निकालने के लिए हेल्पलाइन शुरू, जानें किस नंबर पर करें कॉल

UP में मृतक शिक्षकों की सूची को सत्यापित करेंगे DM, संगठनों ने जताया विरोध

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें