योगी सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, मुफ्त किया रोडवेज बसों का सफर
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं के लिए रोडवेज बस में यात्रा निशुल्क कर दी है. जिसके चलते महिलाएं रक्षाबंधन के दिन सरकारी बसों में मुफ्त में सफर कर आसानी से यात्रा कर सकेंगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार रक्षाबंधन के पहले ही राज्य की महिलाओं को तोहफा दे दिया है. इस बार भी योगी सरकार ने यूपी की महिलाओं को रोडवेज बस में रक्षाबंधन के दिन सफर निशुल्क कर दिया है. जिसके चकते यूपी के महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. महिलाओं के लिए बस में निशुल्क सेवा राज्य सड़क परिवहन निगम की ही बसों में होगा. जिसकी सूचना विशेष सचिव डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने एक नोटिफिकेशन जारी करके दी.
यूपी सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है. जिसके अनुसार रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोडवेज बस में उस दिन निशुल्क यात्रा कर सकेगी. जो दिनांक 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगा. वहीं यह जानकारी यूपी की सभी महिलाओं तैख पहुंचाने के लिए सरकार सभी समाचार पेपर में विज्ञापन निकलेगी.
किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी योगी सरकार, बाढ़ में बर्बाद फसल का देगी मुआवजा
बता दें कि सीएम योगी ने पिछले साल भी महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं के लिए रोडवेज बस की सुविधा मुफ्त कर दी थी. वहीं इस बार भी राज्य सरकार ने पिछली बार की तरह ही रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त कर दी है. जिससे आसानी से महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने जा सके.
अन्य खबरें
लखनऊ: लोहिया संस्थान के 6 छात्रों को एक जूनियर के साथ रैगिंग करना पड़ा भारी, सभी निलंबित
20 से लखनऊ में रेलवे एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता, शामिल होंगे 250 से अधिक एथलीट
लखनऊ: चबूतरे आवंटन की मांग को लेकर किसानों ने किया एलडीए का घेराव
लखनऊ की सड़कों पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे में टल्ली होकर किया हंगामा