UP गणेश चतुर्थी गाइडलाइंस: सार्वजनिक स्थलों पर गणपति मूर्ति स्थापित नहीं, भीड़ जमा होने पर रोक

Nawab Ali, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 4:25 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गणेश चतुर्थी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजानिक स्थानों पर भीड़ जमा ना होने दे और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए. 
यूपी सरकार ने गणेश चतुर्थी पर सार्वजानिक स्थानों पर मूर्ति स्थापन पर रोक लगाई. (फोटो योगी अदित्यानाथ फेसबुक)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजानिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश जारी किये हैं कि गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजानिक स्थानों पर किसी भी तरह की भीड़ इकठ्ठा ना होने दिया जाए. गणेश चतुर्थी के मौके पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करवाना सुनिश्चित किया जाए. सीएम योगी ने आदेश दिया है कि लोग मंदिरों या घरों  में ही गणेश प्रतिमा को स्थापित करें. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अधिकारी कोरोना नियमों के साथ-साथ आस्था का भी ख्याल रखे.

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि त्यौहारों के साथ-साथ हमें कोरोना के नियमों का भी पालन करना है. कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार प्रभावी इंतेजाम कर रही है जिस वजह से आज प्रदेश के 33 जिलो में एक भी कोरोना का एक्टिव मरीज नहीं है. इसके साथ ही प्रदेश के 66 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के मामलों को लेकर किसी भी तरह की ढील ना बरती जाए.

यूपी चुनाव से पहले IAS, PCS अफसरों की बड़ी फेरबदल करेगी योगी सरकार, ये है वज

प्रदेश में डेंगू और वायरल बुखार को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. सीएम योगी ने अधिकारियों से बुखार और डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि डेंगू और वायरल बुखार के संदिग्ध मरीजों की जल्द से जल्द टेस्ट कर उपचार दिया जाए. इसके साथ अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की व्यवस्था और बेड की व्यवस्था कराई जाए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें