यूपी के 50 लाख युवाओं को योगी सरकार का दीवाली गिफ्ट, शुरू होगा मिशन रोजगार
- योगी सरकार प्रदेश के 50 लाख युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए मिशन रोजगार की शुरूआत करने जा रही है. दीपावली के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ इसका ऐलान करेंगे.

लखनऊ. योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के लिए मिशन रोजगार का आगाज करने जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक प्रदेश में 50 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य तय किया है. माना जा रहा है कि मिशन रोजगार मिशन की शुरूआत सीएम योगी आदित्यनाथ दीपावली के बाद करेंगे.
मिशन रोजगार को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार ने उच्चाधिकारियों के साथ के साथ मीटिंग की और इसकी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया. मीटिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, निगमों, परिषदों, बोर्डों और प्रदेश सरकार के विभिन्न स्थानीय निकायों, के माध्यम से एक समन्वित रूप से प्रदेश में रोजगार, स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाने का अभियान चलाया जाए.
यूपी में महंगी नहीं होगी बिजली, विद्युत दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज
इस मीटिंग में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार ने कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में शुरू होने जा रहा यह महाभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. अब हर साल विभागवार रोजगार देने का लक्ष्य तय होगा. इस साल के वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार के अंतर्गत हर विभाग, संगठन के कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. जो उस विभाग की नौकरियों के बारे में जानकारी देगा.
दीपावली पर जाम से बचने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को किया डायवर्ट
राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अब रोजगार और सेवायोजन का डेटाबेस तैयार होगा. इस संबंध में निदेशालय, प्रशिक्षण और रोजगार द्वारा एक ऐप और पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है. पोर्टल पर रोजगार से संबंधित डाटा अपडेट होगा. मिशन रोजगार अभियान का संचालन औद्योगिक विकास आयुक्त करेंगे. हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति होगी. जो रोजगार और स्व रोजगार के लिए कार्ययोजना बनाएगी.
अन्य खबरें
हज यात्रा के लिए शुरू हुआ आवेदन, जानिए कहां और कैसे भरें फार्म
यूपी में महंगी नहीं होगी बिजली, विद्युत दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज
टीचर्स की ऑनलाइन मीटिंग में अचानक चल गया अश्लील वीडियो, शिक्षिकाओं ने की शिकायत
OTT कंटेंट पर नजर रखेगा सूचना प्रसारण मंत्रालय, केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन जारी