योगी सरकार की अंतरराज्यीय प्राइवेट बस सेवा पर रोक, UP से इन चार राज्यों में नहीं जाएंगी बसें

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Jun 2021, 7:54 AM IST
  • उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में अब प्राइवेट बस सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए प्राइवेट बस संचालन के परमिट पर भी रोक लगा दिया गया है.
योगी सरकार की अंतरराज्यीय प्राइवेट बस सेवा पररोक, UP से इन चार राज्यों में नहीं जाएंगी बसें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अब अंतरराज्यीय प्राइवेट बस सेवा पर भी रोक लगा दी हैं. योगी सरकार ने इसे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया है. जिसके तहत ही प्राइवेट बसों को भी अब दूसरे राज्यों के लिए बन्द कर दिया गया है. साथ ही उनके परमिट भी रद्द कर दिए गए है. जिसके चलते यूपी से दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों की समस्या भी बढ़ गई है. खासकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड जाने वाले लोगो की, क्योकि सरकार ने इन राज्यों में जाने वाले प्राइवेट बसों का परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है. 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारी बार बार शिकायत कर रहे थे कि यूपी से बाकी राज्यों में बस सेवा पर रोक लगी है, लेकिन प्राइवेट बस संचालन बेखौफ दूसरे राज्यों में यात्रियों को यूपी से पहुंचा रहे है. जिसके कारण शासन द्वारा 7 मई को जारी हुए अंतरराज्यीय बस सेवा प्रतिबंध की धज्जियां उड़ रही है. जिसे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया गया था. 

योगी सरकार का फैसला- तंबाकू, सिगरेट, पानमसाला बेचने के लिए इन 16 शहरों में लेना होगा लाइसेंस

जिसे देखते हुए अंतरराज्यीय प्राइवेट बस संचालन पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही अंतरराज्यीय बस परमिट देने पर भी रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं यूपी के सभी आरटीओ को दिशा निर्देश भी दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि निजी बस संचालक अस्थाई परमिट जारी कराकर यूपी में कही भी बस चला सकते है. किसी टूरिस्ट या विशेष परमिट पर अंतरराज्य बसें चलाने की अनुमति नहीं दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें