कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की जुबान फिसली, BJP के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को BSP का बताया

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 11:37 PM IST
  • यूपी कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान इसे बसपा का बता दिया. जिसके बाद वहां मौजूद सभही लोग हंस पड़े. उसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी गलती सुधारते हुए लोगों को संबोधित किया.
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की जुबान फिसली, BJP के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को BSP का बताया

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रबुद्ध जन सम्मेलन की शुरुआत किया है. जिसे यूपी के सभी जिलों में ब्राह्मण पक्ष को बीजेपी की तरफ करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में रायबरेली में बीजेपी की तरफ से प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. जिन्होंने इस सम्मेलन में शामिल हुए लोगों को संबोधित भी किया. संबोधन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को बसपा का बता दिया. 

बीजेपी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को बहुजन समाज पार्टी के बताए जाने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. जिसके बाद मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी गलती सुधारी और फिर सम्मेलन में शामिल हुए लोगों को संबोधित किया. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बसपा के सदस्य थे. पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुईं लखीमपुर की रितु सिंह, प्रियंका गांधी ने दिलाई सदस्यता

बीजेपी की तरह ही ब्राह्मण समाज को अपने पक्ष में करने के लिए बसपा ने भी प्रबुद्ध जन सम्मेलन की शुरुआत की है. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा को ब्राह्मण समाज का वोट मिल सके. साथ ही बसपा ने यूपी चुनाव 2022 को अकेले लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने भी अकेले चुना लड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ कांग्रेस ने भी यूपी चुनाव को अकेले दम पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि अभी तक समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें