यूपी के इन जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू, पढ़ें लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Thu, 15th Apr 2021, 5:42 PM IST
  • यूपी में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर समेत 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस वाले सभी 10 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इसको देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ, वाराणसी और मेरठ समेत प्रदेश के 10 जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 के नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 के साथ मीटिंग की. इसमें सीएम योगी ने आदेश देते हुए कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर समेत 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस वाले सभी 10 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CM योगी ने टीम-11 को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाइट कर्फ्यू पर निर्देश दिया था कि यूपी के जिन जिलों में 500 से ज्सादा एक्टिव केस या फिर रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. यूपी में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है.

कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों को भी बना रहा शिकार, नहीं निकलने दें घर से बाहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 20 हजार 439 संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं 4 हजार 517 कोरोना के मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. आपको बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 67 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें