यूपी चुनाव के लिए बीजेपी दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, बंगाल में वोट मांगेगी
- यूपी की योगी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के 3 करोड़ प्रवासी वोटरों को मनाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए भाजपा ने स्टेट यूनिट के लोगों से उनके राज्य में रह रहे यूपी के लोगों का डेटा तैयार करने के लिए कहा है. चुनाव से पहले राज्य सरकार वोटरों को रिझाने की पूरी कोशिश करेगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले पार्टी देश के अन्य राज्यों में रह रहे प्रदेश के प्रवासी लोगों को रिझाने की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए भाजपा ने स्टेट यूनिट को बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में रहने वाले लोगों का डेटा तैयार करने को कहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य राज्य में रहने वाले यूपी के प्रवासी लोगों की सख्या 3 करोड़ के आस-पास है.
भाजपा ने अपने स्टेट यूनिट से कहा है कि वह उनके राज्य में रह रहे यूपी के करीब तीन करोड़ लोगों से संपर्क करने की कोशिश करे. लोगों का डाटा एकत्र होने के बाद प्रवासियों से संपर्क साधे और पार्टी की नीतियों से अवगत कराए. कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा की प्रभारी श्वेता शालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री सुनील बंसल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी. भाजपा के इस कदम को राजनीतिक विशेषज्ञ पॉलीटिकल स्टंट मान रहे है.
UP की योगी सरकार जबरिया नहीं मुंबई की तर्ज पर लेगी किसानों की जमीन
अन्य राज्य से प्रचार करने आएगे लोग
बीजेपी यूपी चुनाव से पहले राज्य के प्रवासियों को अलावा अन्य राज्य के लोगों को प्रचार के लिए बुला सकती है. जानकारी के अनुसार, प्रचार के लिए महाराष्ट्र से आने वालों की सख्या 50 हजार के आसपास होगी, जो भाजपा के पूरे कैंपेन को देखेंगे. पार्टी इन लोगों से राजनीतिक माहौल को जानने की कोशिश करेगी. इसके अलावा सरकार कानून व्यवस्था, तमाम बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश, भ्रष्टाचार मुक्त शासन आदि मुद्दों को लेकर जनता से बात करेंगी. साथ-साथ भाजपा चुनाव से अपने कार्यकाल के पूरे सफर की जनता से फीडबैक लेगी.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव से पहले राजभर का ऐलान- सत्ता में आए तो शराब बैन, बिजली-पानी और इलाज फ्री
यूपी चुनावः दूसरे राज्यों के ये दल अजमाएंगे अपनी किस्मत, कई भाजपा के हैं सहयोगी
यूपी चुनाव: एबीपी-सी वोटर सर्वे में अखिलेश को फायदा पर सरकार नहीं, लेकिन सपा की सीट बढ़ेगी