CM योगी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चार जिलों के लिए जारी की गाइडलाइंस, जानें

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Apr 2021, 8:19 AM IST
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के SGPGI समेत KGMU और डॉ राम मनोहर लोहिया लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बेडों की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अगर एम्बुलेंस और बेड की उपलब्धता के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध शख्त कार्रवाई की जाएगी.
CM योगी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चार जिलों के लिए गाइडलाइंस जारी की.

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसे लेकर राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लखनऊ समेत 4 जिलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद तथा गौतमबुद्धनगर में विशेष ध्यान देने के की बात कही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के SGPGI समेत KGMU और डॉ राम मनोहर लोहिया लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बेडों की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अगर एम्बुलेंस और बेड की उपलब्धता के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

UP सरकार का कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा प्लान, ऐसे घर-घर पहुंचाया जाएगा टीका

बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारी पूरी सावधानी व सतर्कता से काम करें. किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. साथ ही मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सुविधाओं व चिकित्सा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगातार मॉनीटर किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर तुरन्त अस्पताल में उन्हें भर्ती किया जाए.

पूर्व मंत्री और समाजवादी चिंतक भगवती सिंह का निधन, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

पेट्रोल डीजल 4 अप्रैल का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

बैंक ने अगर गंदे और कटे फटे नोट लेने से किया इंकार तो अब खैर नहीं, RBI लगाएगा जुर्माना

UP पंचायत चुनाव में कैंडिडेट ने कर दी अगर ये गलती तो खैर नहीं, पर्चा होगा खारिज

यूपी में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कंटेनमेंट जोन, दो या ज्यादा तो 60 घर सील

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें