जनता की नहीं सुनने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, CM योगी ने शिकायत और एक्शन की रिपोर्ट मांगी
- मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के सभी थानों समेत तहसीलों पर लंबित शिकायतों का ब्योरा तलब किया है. दरअसल, यह रिपोर्ट जिलेवार तैयार हो रही है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आम आदमियों की फरियाद को अनसुना करना अब अधिकारियों को महंगा पड़ेगा. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त हो गई है. इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के सभी थानों समेत तहसीलों पर लंबित शिकायतों का ब्योरा तलब किया है. दरअसल, यह रिपोर्ट जिलेवार तैयार हो रही है. इस रिपोर्ट में तहसील दिवसों में आईं शिकायतों के आधार पर एक-एक थाने और तहसील काम करने के तरीके का आकलन होगा.
इस रिपोर्ट में जनता-दर्शन समेत आईजीआरएस पोर्टल पर आई समस्याओं को भी शामिल किया जा रहा है. दरअसल, यह यह जिला और विभागवार रिपोर्ट फील्ड में तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन की गुणवत्ता का मानक बनेगा. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी ने टीम 9 की बैठक में कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस बाबत जिलाधिकारियों समेत पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा कर जानकारी लेंगे. इस समीक्षा के बाद लापरवाह अफसरों पर गाज गिरेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी की समस्याओं का समाधान हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि तहसील और थाना दिवसों के आयोजन के पीछे का मकसद यही है. ताकि, लोगों के समस्याओं का जल्द से जल्द किया जा सके.
अन्य खबरें
वाराणसी में बोले CM योगी आदित्यनाथ- मुझसे नाराज नहीं हैं यूपी के ब्राह्मण
यूपी हुआ अनलॉक, CM योगी आदित्यनाथ ने खत्म किया रविवार का लॉकडाउन
लखनऊ में पांच अक्टूबर तक धारा 144 लागू, जानें लखनऊ पुलिस का नया आदेश