CM योगी आदित्यनाथ ने UPPTCL के लिए 1,920 करोड़ रुपए की लागत के 27 उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Mar 2021, 1:11 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के 1,920 करोड़ रुपए की लागत से बने 220/132 एवं 132/ 33 केवी के 27 उपकेंद्रों का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की 27 उपकेंद्रों का लोकार्पण.( फाइल फोटो )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के 1,920 करोड़ रुपए की लागत से बने 220/132 एवं 132/ 33 केवी के 27 उपकेंद्रों का लोकार्पण किया. योजना की शुरुआत के बाद सीएम योगी ने कहा, पहले किसान जब अपने खेत में पानी डालने जाता था तब बिजली नहीं होती थी लेकिन आज ऐसा नहीं है, अच्छी विद्युत की आपूर्ति ने किसानों की लागत को कम किया और उत्पादन बढ़ाने में योगदान दिया. आज आप देख सकते हैं कि गांव हो या शहर रात्रि में बिजली हर जगह होती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल भी मौजूद रहें. कार्यक्रम में सहारनपुर के देवबंद में 146.6 करोड़ रुपये से 220 के.वी. विद्युत उपकेंद्र तथा बुलंदशहर के रुखी में 179.46 करोड़ में बन रहे 220 के.वी. विद्युत उपकेंद्र का बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से यूपी के किसानों को खेती में आने वाले खर्चों में कमी आएगी. योजना से गांवों को भी दिन और रात दोने समय भरपूर मात्रा में बिजली मिल सकेगी. अब किसानों को सिचाई के लिए रात्रि में नहीं जाना होगा.

CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा तारीख में किया बदलाव, जानें अब कब हैं एग्जाम

लखनऊ से चलेगी IRCTC की टूरिस्ट ट्रेन, कराएगी नॉर्थ-ईस्ट का सफर, जानें डिटेल्स

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें