UPSSSC PET 2021: एग्जाम के लिए यूपी के सभी 75 जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 8:38 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में 20अगस्त को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पीईटी परीक्षा के लिए मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों को उनके सुविधा वाले जिले ही परीक्षा केंद्र देने का निर्देश दिया है. साथ ही जिले में बेदाग संस्थानों में ही परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बोला है.
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूपी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अगस्त 2021 ली जाने वाली प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) को आयोजित करने की स्वीकृति दी. जिसके बाद रविवार को योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा है कि पीईटी देने वाले अभ्यर्थियों को उनकी सुविधा के जिले ही परीक्षा केंद्र दी जाए. साथ ही सभी जिलों में बिना दाग और साफ सुथरे रिकॉर्ड वाले संस्थानों को केंद्र बनाया जाए. ताकि बिना कोई परेशानी और साफ तरीके से परीक्षा का आयोजन किया जा सके.

20 अगस्त 2021को आयोजित होने वाली पीईटी की परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित होंगे. सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा और सभी परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनके जिले में ही परीक्षा केंद्र दिए जाने के निर्देश हैं. ताकि अभ्यर्थी को परीक्षा देने कहीं दूर ना जाना पड़े और सफर के परेशानियों से बचा जा सके. इन 75 जिलों में करीब 300 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

 

योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. सभी विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने के आदेश दिए हैं.

गौरलतब है कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नए पैटर्न पर पीईटी ले रहा है. नौकरी में चयन के लिए यह नवीन प्रक्रिया ना केवल छात्रों को बार बार फॉर्म भरने में होने वाले खर्चे से बचाने के लिए ध्यान में रख कर बनाया गया है. बल्कि एक ही परीक्षा से अभियार्थों को बार-बार परीक्षा से होने वाले दवाब और परेशानियों से बचाया जा सकेगा. इसके साथ ही साथ सेवायोजन के अनेक अवसर भी मिलेगा.

UP में आज रिकॉर्ड 25 करोड़ पौधारोपण, CM योगी सुल्तानपुर में लगाएंगे पौधे

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें