CM योगी का तहसील, थानों को लेकर आदेश, ACS, DGP एक हफ्ते में दें समीक्षा रिपोर्ट
- मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनता को प्रभावित करने वाले मामलों और अन्य शिकायतों में हीलाहवाली, निस्तारण की समीक्षा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट CM दफ्तर को उपलब्ध कराने की बात कही.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील और थानों को लेकर नया आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ACS होम, DGP से सभी सर्किल और थानों की समीक्षा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने की बात कही.
साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनता को प्रभावित करने वाले मामलों और अन्य शिकायतों में हीलाहवाली, निस्तारण की समीक्षा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट CM दफ्तर को उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही सीएम ने आदेश दिया कि राजस्व विभाग एक सप्ताह में सभी तहसीलों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
NEET 2021: EWS कोटा उम्मीदवार को मिलेगा 10% का आरक्षण, इतनी हो परिवार की सालाना इनकम
इस बीच मुख्यमंत्री योगी गुरूवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान सीएम सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि गए, जहां दर्शन पूजन के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही इस दौरान उन्होंने साधु संतों से भी मुलाकात की. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया.
अन्य खबरें
ओबीसी समाज की अलग से जनगणना करने पर BSP देगी मोदी सरकार को समर्थन- मायावती
NEET 2021: EWS कोटा उम्मीदवार को मिलेगा 10% का आरक्षण, इतनी हो परिवार की सालाना इनकम
लोहिया संस्थान का सर्वर हुआ ठप, जांच न होने पर बढ़ी मरीजों की मुश्किलें