CM योगी का आदेश- यूपी में नवनियुक्त टीचरों को समय से दी जाए सैलेरी नहीं तो..

Smart News Team, Last updated: Sat, 29th May 2021, 6:59 PM IST
  • बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त शिक्षकों का का वेतन भुगतान समय से किए जाने आदेश दिया है. सीएम ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य जल्दी पूरा किए जाए. वेरीफिकेशन में अगर देरी होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.
वेरीफिकेशन में अगर देरी होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.

लखनऊ- बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त शिक्षकों का का वेतन भुगतान समय से किए जाने आदेश दिया है. सीएम ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य जल्दी पूरा किए जाए. वेरीफिकेशन में अगर देरी होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.

बता दें कि शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई थी. इन शिक्षकों को यूपी के 1.5 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में तैनाती दी गई. लेकिन दस्तावेजों के सत्यापन की वजह से शिक्षकों का वेतन में दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से करीब 60 प्रतिशत नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजनों का सत्यपान कार्य पूरा कर उनको वेतन दिया जा रहा है.

यूपी में दहशत फैलाने वाले दो आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नवनियुक्त शेष शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का समय पर उनके वेतन का भुगतान किया जाए. जिन जिलों में सत्यापन कार्य धीरा चल रहा है. वहां संबंधित अधिकारी को समय पर सत्यापन पूरा करने के निर्देश दें. इसके बाद भी लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें.

रिश्ता शर्मसार! बेटे ने पीटकर की मां की हत्या, शव फेंक भागा बहन के घर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें