CM योगी का फरमान, सूबे के सभी एयरपोर्ट, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर हो कोरोना टेस्ट
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि सूबे के सभी एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले हर एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराएं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में हुई टीम 9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि सूबे में एयरपोर्ट समेत सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाले हर एक शख्स की कोरोना टेस्ट कराएं. सीएम योगी ने यह फैसला सूबे में मिल रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों के चलते किया है.
बुधवार की बैठक में कोरोना के तीसरे लहर और सूबे में इस वायरस के संक्रमण के खिलाफ चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई निर्देश दिए. जिनमें से एक ये भी कहा कि एयरपोर्ट के आलावा प्रदेश के सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले हर एक शख्स का कोरोना टेस्ट कराया जाए. साथ ही अगर किसी में कोरोना जैसे लक्षण मिलते हैं तो उन्हे तत्काल क्वारंटीन कर अलग रखा जाए.
Corona Omicron: CM योगी का निर्देश- इन जिलों में जल्द शुरू होगी ये व्यवस्था
सूत्रो के मुताबिक सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिले निर्देशों के बाद कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान उसके खिलाफ गठित की गई विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. इसके आलावा लखनऊ SG PGI डॉयरेक्टर डॉक्टर आर के धीमान ने कहा कि सूबे के लिए इस नए कोरोना वेरिएंट के खिलाफ सबसे कारगर हथियार टीकाकरण साबित होने वाला है.

Corona Omicron Variant: विदेश से पटना आए 11 लोगों के लिए गए सैंपल, सभी नेगेटिव
बता दें कि यूपी सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए भीड़ भाड़ वाले जगहों पर खासकर चयनित स्थानों पर फोकस टेस्टिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल-कॉलेज, मॉल, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, रलवे स्टेशन समेत अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाता है.
_1638423078281.jpeg)
हाल ही में साऊथ अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते अपने देश में भी सतर्कता का बर्ताव हो रहा है. इसी खतरे को देखते हुए यूपी सरकार भी हरकत में आ गई है.
अन्य खबरें
कोरोना टीकाकरण को लखनऊ वासी अलर्ट: 50 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लें और जीतें LED TV समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान
UP सरकार चुनाव से पहले कर्मियों के भत्ते फिर कर सकती है बहाल, कोरोना काल हुए थे बंद
कोरोना का कहर फिर शुरू, देहरादून सेना के कई जवान संक्रमित, 3 अस्पताल में भर्ती