योगी सरकार यूपी के इन प्राइवेट अस्पतालों को करेगी ब्लैक लिस्ट, कार्रवाई के आदेश जारी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरीजों का शोषण करने वाले निजी अस्पतालों को ब्लैक लिस्ट करने के बाद कार्यवाही के आदेश दिया है. साथ ही यूपी के सभी सांसद और विधायकों से एक-एक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने के निए अनुरोध किया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम 9 के साथ बैठक किया. वहीं इस बैठक के दौरान उन्होंने आदेश दिया कि उन निजी अस्पतालों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए जो मरीजों का शोषण करते है. साथ ही ब्लैक लिस्ट में डालने के बाद उनपर कार्यवाही भी किया जाए. वहीं उन्होंने बैठक में कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निजी अस्पताल मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही लें. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जाए.
इसके साथ ही बैठक में सीएम योगी ने यूपी के सभी सांसद और विधायकों को एक एक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने के लिए अनुरोध किया है. इसी तरह निकायों में भी मेयर और चेयरमैन से एक एक स्वास्थ्य केंद्र को गोल लेने के लिए गुजारिश की है. साथ ही उन्होंने कोरोना अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाने के लिए कहा है. वहीं चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं को उपलब्धता कराने के निर्देश दिए है.
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर CM योगी का फैसला, हर माह मिलेंगे चार हजार
इतना ही नहीं इस बैठक में मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि इस कोरोना काल में किसानों से गेहूं खरीदने के लिए सप्ताह में 4 दिन रखा गया है. साथ ही बाकी के दिन किसान बाकी केंद्रों पर गेहूं की बिक्री कर सकते है. वहीं अधिकारियों ने इस बैठक में बताया कि लखनऊ और वाराणसी में गोबर से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए संयंत्रों की कार्यवाही में तेजी ला दी गई है.
CM योगी का आदेश- यूपी में नवनियुक्त टीचरों को समय से दी जाए सैलेरी नहीं तो..
अन्य खबरें
लखनऊ लॉकडाउन में गाड़ी मालिक परेशान, महीनों से बंद पड़े हैं वर्कशॉप और गैराज
लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के लिए CBSE तैयार करेगा यंग वॉरियर, जानें डिटेल्स
लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी कोर्सेज़ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी