लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए 2000 ICU बेड उपलब्ध कराएं: CM योगी

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Apr 2021, 12:43 AM IST
  • कोरोना की रफ्तार को देखकर मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी में दो हजार आईसीयू बेड एवं लेवल टू के अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने शहर के सभी अस्पतालों को कोविड अस्पतालों में तब्दील करने को भी कहा है.
लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए 2000 ICU बेड उपलब्ध कराएं: CM योगी

लखनऊ. शनिवार को अब तक राजधानी लखनऊ में कोरोना के 4000 से अधिक मरीज मिल चुके है. जिसके बाद सीएम योगी ने कोरोना मरीजों के लिए दो हजार आईसीयू बेड उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है. साथ ही लेवल टू के अस्पतालों में भी बेड उपलब्ध कराने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि वे कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करके उचित सुविधाएं मुहैया कराएं.

मुख्यमंत्री ने राजधानी के सभी कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने एरा मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज सहित शहर के सभी अस्पतालों को पूरी तरह से कोविड अस्पतालों में बदलने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को एंबुलेंस की सेवाओं से जोड़ने का आदेश दिया. इसके अलावा निगरानी सिमिति को सभी गांव एवं नगर निकाय के वॉर्ड में सक्रिय करने को भी कहा है.

कोरोना को लेकर सख्त सीएम योगी, खुद कोविड कमांड सेंटर पहुंचकर लिया जायजा

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सीएम ने धार्मिक स्थानों पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगाई है. साथ ही बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने शहर में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग की सुविधा भी सुनिश्चित करने को कहा है.

लखनऊ: मास्क के लिए टोकने पर ई-रिक्शा चालक ने दारोगा को मारा थप्पड़, केस दर्ज

वहीं 300 बेड की क्षमता वाले बलरामपुर कोविड अस्पताल में रविवार से कोरोना मरीज भर्ती होंगे. इसे लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि यहाँ 20 आईसीयू बेड व आइसोलेशन बेड के साथ ही वेंटिलेटर एवं एचएफएनसी की भी सुविधा हो. इसके अलावा किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले 30-35 लोगो का कोरोना टेस्ट किया जाए. 

CM योगी का आदेश- यूपी में रात 9 बजे के बाद शादी-जन्मदिन समेत सभी आयोजनों पर रोक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें