CM योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर लोक भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
लखनऊ. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर लोक भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो मिनट का मौन धारण करके पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि दी. लखनऊ स्थित लोकभवन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख तथा मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद रहे.
इसके साथ ही सीएम योगी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर ट्वीट भी किया. ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा- प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, भारतीय राजनीति में अपने आचरण से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. आपका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है.
CM योगी का महिलाओं को तोहफा, शहरी इलाकों में मिलेगी पार्किंग के लिए रिजर्व स्पेस
वहीं सीएम योगी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्रिकेटर चेतन चौहान की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, जनसेवा के लिए आजीवन समर्पित, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. खेल जगत व जनसेवा के लिए आपके द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने महान संत स्वामी रामकृष्ण परमहंस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि पर ट्वीट करते हुए लिखा- सनातन संस्कृति की महान संत परम्परा के प्रतीक, माँ काली के अनन्य उपासक, मानवीय मूल्यों के पोषक, महान संत स्वामी रामकृष्ण परमहंस को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.
अन्य खबरें
EPFO: अगर 15 हजार है सैलरी तो PF खाते से जुड़ी ये बात जरूर जान लें
BJP की जन आशीर्वाद यात्रा आज से शुरू, जनसंवाद संग जातिगत समीकरण साधने की तैयारी