माफियाओं पर बुलडोजर चलने पर सबसे ज्यादा परेशानी समाजवादी पार्टी को होती है: CM योगी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 5th Dec 2021, 10:18 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापार सम्मेलन में कहा कि आज जब दुरदांत माफियाओं पर बुलडोजर चलता है तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है समाजवादी पार्टी को हो रही है. योगी ने कहा कि किसी माफिया ने अगर कब्जा करके संपत्ति अर्जित किया है तो तो सरकार का बुलडोजर चलकर उसे व्यापारी को दिलाने का काम कर रही है.
माफियाओं पर बुलडोजर चलने पर सबसे ज्यादा परेशानी समाजवादी पार्टी को होती है: CM योगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को व्यापार सम्मेलन में शामिल हुए. जहां पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब दुरदांत माफियाओं पर बुलडोजर चलता है तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है समाजवादी पार्टी को हो रही है. क्योंकि इन सभी माफियाओं की सरपरस्त सपा ही है, इसलिए वो हमेशा कहते हैं कि ये बुलडोजर की सरकार है. हम बुलडोजर का इस्तेमाल करते है सड़क बनाने के लिए, लेकिन सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा करके किसी माफिया ने अगर संपत्ति अर्जित की है तो सरकार का बुलडोजर चलकर के वापस उस व्यापारी की संपत्ति उसको दिलाने का काम कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्य बहुत पहले हो जाने चाहिए थे. भाई-बहन की जोड़ी, दो लड़कों की जोड़ी और 'बबुआ' और 'बुआ' की जोड़ी तब क्या कर रही थी? उन्होंने उत्तर प्रदेश में जनता के बारे में कभी नहीं सोचा. उनके लिए विकास उनके परिवारों के बीच विकास था. उन्होंने यूपी में जनता को अपने परिवार के सदस्यों के रूप में कभी नहीं माना. मेरे लिए उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता मेरा परिवार है, अगर अखिलेश यादव परिवार का असली मतलब समझते तो कभी मेरे परिवार के बारे में सवाल नहीं पूछते.

BKU किसान नेता राकेश टिकैत को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

सीएम योगी ने आगे कहा कि जो लोग राम और कृष्ण को काल्पनिक कहते थे, आज इनका ढोंग देखो कि ये तीनों-चारों दलों के लोग कहने लग गए हैं कि हम ही राम के सबसे बड़े भक्त हैं. ये जनता-जनार्दन और लोकतंत्र की ताकत है कि आपने इनको व इनकी कमर को लचीला बना दिया और इनको नाक-रगड़ने के लिए मजबूर कर दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें