रामभक्तों पर गोली चलाने वाले ना तो मंदिर बना पाते, न 370 हटाते: CM योगी
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में जन संवाद एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले ना तो मंदिर बना पाते, न ही 370 हटा पाते और न ही तीन तलाक. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में राम मंदिर नहीं बन पाता और न ही सपा और बसपा पार्टी बनवा पाती.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर के दौरे पर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कई परियोजना की शुरुआत की. साथ ही सीएम.योगी ने कुशीनगर के मंच से विपक्षी दलों पर हमला भी बोला. सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम के भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करे. बिच्छू कही भी होगा तो डंसेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में राममंदिर नहीं बन पाता और न ही सपा और बसपा बना पाती. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले न तो मंदिर बना पाते और न 370 हटा पाते.
सीएम योगी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सवा सात साल से पीएम मोदी न झुके, न ठकेज़ न डिगे, निरंतर देश के लिए कार्य कर रहे हैं. मोदी की प्रेरणा से बिना थके, बिना डिगे हमने जनता की सेवा की है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसान और गरीबों के हक पर लगातार डकैती डाली है. हमने किसानों को सम्मान निधि दी है. जिससे किसान किसी के सामने हाथ फैलाने को मजबूर नहीं है.
यूपी में 2017 से पहले अब्बाजान कहने वाले हजम कर जाते थे गरीबों का राशन: CM योगी
इतना ही नहीं सीएम योगी ने गन्ना मूल्य को लेकर सरकार की वाहवाही किया. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य 2007 से 2016 के बीच 95 हजार करोड़ रुपए दिया गया. जिसमें भी कई जगह पर काफी गड़बड़ी हुई थी. उससे कही ज्यादा बीजेपी सरकार ने साढ़े चार साल में भुगतान किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था को हमने बेहतर किया है. आज दबंगई गायब है. अब दंगाई जानते है कि अगर उन्होंने किसान, गरीब को नुकसान पहुंचाया तो सात पीढ़ी तक भरना पड़ेगा.
अन्य खबरें
लखनऊ में बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका, आय बढ़ाने के लिए कमर्शियल संपत्तियां बेचेगा LDA
लखनऊ समेत यूपी के 16 जिलों में सिटी स्कैन मशीन लगाने की कयावद, मरीजों की होगी मुफ्त जांच
डेंगू, मलेरिया के बाद अब स्क्रब टाइफस बुखार ने दी लखनऊ में दस्कत, दो मरीजों की पुष्टि
लखनऊ: नाइट कर्फ्यू तोड़ते युवकों को पकड़ने के दौरान पुलिस टीम पर पथराव, केस दर्ज