UP में 20 दिन के अंदर 2,04,000 एक्टिव केसों की संख्या हुई कम, डेढ़ लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका

Smart News Team, Last updated: Fri, 21st May 2021, 3:56 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार UP में 20 दिन के अंदर 2,04,000 एक्टिव केसों की संख्या कम हुई है. इसके अलावा डेढ़ लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. यूपी में शुक्रवार को लगभग 7700 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
यूपी में आज लगभग 7700 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों को लेकर सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज प्रदेश में 7,700 के आसपास संक्रमित मरीज मिले हैं. सीएम ने कहा कि 25 अप्रैल से 10 मई के बीच उत्तर प्रदेश में एक लाख कोरोना के मामले रोजाना आने का अनुमान था लेकिन पिछले 20 दिन में प्रदेश में 2,04,000 सक्रिय मामलों की संख्या कम हो गई है.

इसके अलावा सीएम योगी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य है. यहां 4,62,00,000 से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में 1,60,00,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. साथ ही 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगभग 8,00,000 से ज्यादा वैक्सीन दी जा चुकी है.

यूपी में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, सीएम योगी ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13590 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना से ठीक होने का प्रतिशत 91.8 हो गया है. प्रदेश में कुल 1,16,434 एक्टिव कोरोना मरीजों में से 82,801 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा अन्य मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें