अराजकता बढ़ावा दे रहे अखिलेश, कैराना में हिंदुओं का पलायन कराने वाले को सपा ने दिया टिकट: CM योगी

Jayesh Jetawat, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 7:25 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर अराजकता को बढ़ावा देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कैराने से हिंदू व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले को टिकट दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर लेकर समाजवादी पार्टी के टिकट बंटवारे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सपा और रालोद का गठबंधन फिर से गुंडागर्दी, माफियाराज और अराजकता को बढ़ावा दे रहा है. अखिलेश यादव यूपी में अपराधियों को टिकट दे रहे हैं. कैराना में हिंदू व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले नेता को सपा ने टिकट दिया है. अखिलेश यूपी को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने जा रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत में सपा-रालोद गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जारी की पहली लिस्ट में ही अपना चरित्र दिखा दिया है. एक बार फिर सपा ने यूपी चुनाव में अपराधियों और दंगाइयों को टिकट दिया है.

SP पर अनुराग ठाकुर का तंज, समाजवाद का असली खेल या तो प्रत्याशी को जेल या फिर बेल

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा ने लोनी विधानसभा क्षेत्र से मदन भैया को टिकट दिया है. उनकी गिनती माफिया में होती है. उनके खिलाफ 1982 से 2021 तक हत्या समेत 31 मामले दर्ज हैं. इसी तरह, हाजी यूनुस के खिलाफ कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें बुलंदशहर से टिकट दिया गया.

सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि सपा ऐसे लोगों को टिकट देकर एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को सांप्रदायिक आग में फेंकने के लिए तैयार है. कैराना से सपा ने नाहिद हसन को प्रत्याशी बनाया है. उनपर शामली और सहारनपुर जिलों में कुल 17 मामले दर्ज हैं. वे कैराना में हिंदुओं के पलायन को मजबूर करने के लिए जिम्मेदार हैं.

लखनऊ: टिकट न मिलने से नाराज नेता ने सपा कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

बता दें कि शनिवार को यूपी पुलिस ने नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. रविवार शाम को सपा ने कैराना से प्रत्याशी बदल दिया. अब नाहिद हसन की बहन इकरा कैराना से गठबंधन की उम्मीदवार होंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें