बसंत पंचमी से शुरू होगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, जानें कैसे लें इसका लाभ

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 10:15 AM IST
  • सीएम योगी आदित्यनाथ योगी की 15 फरवरी बसंत पंचमी से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू होने जा रही है. जिसके तहत यूपी के युवाओं को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। जिसके लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण किया जा सकता है.
बसंत पंचमी से शुरू होगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, जानें कैसे लें इसका लाभ

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए कोचिंग का पंजीकरण शुरू हो गया है. जिसके लिए 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' कि शुरुआत की गई है. जिसके तहत आइएस, पीसीएस, नीट और भी प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी कराइ जाएगी. जिसके लिए प्रदेश के युवाओं को सबसे पहले अपना पंजीकरण http://abhyuday.up.gov.in/how-to-apply.php पर करना होगा. जिसके बाद भी यूपी के युवा इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. इस योजना कि शुरुआत 15 फरवरी बसंत पंचमी से किया जाएगा.

जानकरी के अनुसार  'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' के शुरुआत होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंजीकृत अभ्यर्थियों से वर्चुवल संवाद भी कर सकते है. वहीं इस कोचिंग के जरिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल से लेकर लेक्चर तक उपलभ्ध कराए जाएंगे. इसके ऑफलाइन कक्षाओं में अधिकारीयों द्वारा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा. जिससे प्रायोगिक परीक्षाओं कि तैएरी करने वाले युवाओं का मनोबल भी बढ़ सके. साथ ही प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को भी मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित कर व्यख्यान देने के लिए बुलाया जाएगा.

लखनऊ: यूपी में साइकल-रिक्शा के लिए भी बनेंगे सड़क सुरक्षा नियम

'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में सीएम आदित्यनाथ ने बताया है कि इसके तहत यूपी के युवाओं को प्रयोकिग परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग दिया जाएगा. जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों को हर साल एक तय समय पर एक पात्रता परीक्षा आयोजित कि जाएगी. जिसे उत्तीर्ण करने वाले अभियर्थी का इस कोचिंग में चयन होगा. वहीं इसे सबसे पहले मंडलीय स्तर पर फिर बाद में जिला स्तर पर शुरू किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को आसानी से सभी स्टडी मैटेरियल मिल सके इसके लिए एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को बनाया गया है. जहां से अभ्यर्थी अपने उपयोग कि स्टडी समाग्री को लेकर पढ़ सकेंगे.

ई-चालानों के निपटारे को उत्तर प्रदेश में बनाई जाएंगी ई-कोर्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें