यूपी मिशन रोजगार: 5 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी, इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 6:54 AM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की युवाओं को एक नया तौफा देने जा रही है. यूपी सरकार ने कारागार और अग्निशामक विभाग में 5,805 से ज्यादा पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने जा रही है.
यूपी सरकार की रोजगार मिशन के तहत 5,805 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति पत्र देने की तैयारी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की युवाओं को एक नया तौफा देने जा रही है. यूपी सरकार ने कारागार और अग्निशामक विभाग में 5,805 से ज्यादा पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने जा रही है. कारागार और अग्निशामक जैसे महत्त्वपूर्ण विभाग में विभाग में कई सालों बाद नियुक्ति की जा रही है. इन दोनों ही विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए शुक्रवार शाम 4 बजे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा. साथ ही चयनित अभ्यर्थियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवाद भी करेगें.

यूपी में योगी सरकार युवाओं को प्राथमिकता देते हुए लगातार सरकारी नौकरियां दे रही है. ताकि प्रदेश में यूवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले और सशक्त बने. इसी क्रम में प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के कारागार विभाग में 3012 पदों पर नियुक्ति निकालते हुए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है. जेल वार्डर के 3012 पदों में से 626 महिलाओं का चयन किया गया है. वहीं 102 घुड़सवार पुलिस का चयन के साथ अग्निशामक विभाग में 2065 युवाओं को फायरमैन बनाया जा रहा है.

बेरोजगारी पर मायावती बोलीं- देश में ऐसी स्थिति के लिए BJP और कांग्रेस जिम्मेदार

 

सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश में मिशन रोजगार चलाया है. जिसके तहत बीते चार सालों में प्रदेश में निष्पक्ष तरीके से चार लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ स्टार्टअप इकाई में करीब पांच लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया और बड़ी औद्योगिक इकाइयों में तीन लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है. प्रदेश की सरकार ने दिसंबर महीने तक और एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें