ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे CM योगी, बोले- कोरोना वैक्सीन में न हो भेदभाव

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 3:48 PM IST
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोविड वैक्सीन पर को लेकर किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए. लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए पारदर्शिता पूरी पारदर्शिता बरती जाए. वैक्सीन के लिए आम और ख़ास का भेद न रखा जाए.
लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड लोहिया संस्थान वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लेने के लिए लोहिया संस्थान में पहुंचे. उन्होंने बताया है कि केंद्र सरकार इसके लिए निर्धारित क्रम में काम करेगी. इसके लिए पहले पहले ये वैक्सीन हेल्थ वर्कर को लगाई जाएगी.  

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोविड वैक्सीन पर को लेकर किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए. लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए पारदर्शिता पूरी पारदर्शिता बरती जाए. वैक्सीन के लिए आम और ख़ास का भेद न रखा जाए. कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बारी आने पर ही लगाई जाएं.

यूपी के 13 एथलीट करेंगे ओलंपिक की तैयारी, राष्ट्रीय कैम्प की हुई शुरुआत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वैक्सीन सबसे पहले नौ लाख हेल्थ वर्करों को लगाई जाएगी. इसके बाद आवश्यक सेवाएं दे रहे लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होगी. इसके बाद उन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिनकी उम्र पचास साल से कम होगी. इससे पहले बताया जा चुका है कि एक सत्र में अधिकतम 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. अधिक सुविधाजनक स्थानों पर इस संख्या को बढ़ाकर 200 तक किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए वैक्सीनेटर अधिकारी के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय टीम तैनात रहेगी. वैक्सीनेशन अभियान सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक चलाया जाएगा.

अगर एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिला तो आयुष में लें दाखिला, आज से प्रवेश शुरू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें