UP शिक्षक भर्ती: सहायक अध्यापक पद के अभ्यर्थियों को CM योगी बाटेंगे नियुक्ति पत्र
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 जनवरी को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक कला पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और राज्यमंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रहेंगी.
_1610849407691_1610849412193.jpg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 जनवरी को राजकीय माध्यमिक स्कूलों में चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अभ्यर्थी सहायक अध्यापक कला पद पर चयनित हुए है. इन अभ्यर्थियों से मंगलवार को सीएम योगी अपने आवास से एनआईसी के माध्यम से वर्चुअल तरीके से बात करेंगे. इस कार्यक्रम के बारे में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने जानकारी दी. उन्होंने ये भी बताया कि ये कार्यक्रम पहले 18 जनवरी को होने वाला था लेकिन विधान परिषद के नामांकन होने के चलते इसकी तिथि को आगे बढ़ाकर 19 जनवरी को रखा गया है.
विनय कुमार पांडेय ने आगे बताया कि इस ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और राज्यमंत्री गुलाब देवी भी शामिल होंगी. वहीं इस दौरान सहायक अध्यापक कला पर पर चयनित 138 अभ्यर्थियों में से 114 महिला और 14 पुरूष को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. साथ ही प्रवक्ता पद पर चयनित हुए 298 अभ्यर्थियों में से 189 महिला और 109 पुरूष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
सपा सांसद आजम खान को राहत, तीन और मामलों में मिली जमानत
इसी के साथ विनय कुमार पांडेय ने आगे बताया कि सभी अभ्यर्थियों को उनकी इच्छानुसार ऑनलाइन वरीयता क्रम में स्कूलों का चयन करने का अधिकार भी दिया गया है. जिसके आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिसमे सबसे पहले वरीयता लोक सेवा आयोग से चयनित दिव्यांग की श्रेणीके आने वाले अभ्यर्थियों को दी जा रही है. ताकि उन्हें सर्वोच्च वरीयता वाले विद्यालयों में नियुक्ति मिल सके.
राम मंदिर चंदे को लेकर अखिलेश का भाजपा पर हमला, कहा- सियासी ड्रामा कर रही BJP
अन्य खबरें
लखनऊ: सोमवार को टीकाकरण पर असमंजस, नई तारीख तय नहीं कर पाए अधिकारी
शादी के 1 महीने बाद पति ने फांसी लगाई, लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती कार में आग
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर बम फटने से दहशत, 3 अज्ञात के खिलाफ FIR
मंदिर कुंड खुदाई के दौरान मिला 902 बुलेट, जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जायेगा