दिवाली पर राष्ट्रपति और PM मोदी को तोहफा देंगे CM योगी, OPOD के बने होंगे उत्पाद
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार दिवाली पर राष्ट्पति और प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश में ओपीओडी योजना के तहत बानी वस्तुओं को उपहार स्वरूप गिफ्ट देंगे. जिसमे प्रदेश के सभी प्रमुख उत्पाद शामिल है.
_1605120931986_1605120942516.jpg)
मुखिमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दीपावली पर राज्य की बने हुए उत्पादों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरुप भेजने जा रहे है. उनके कहने पर ओपीओडी के गिफ्ट बॉक्स बनकर तैयार हो चुके है. सीएम योगी के इस कदम से एक शहर एक योजना(ओपीओडी) की ब्रांडिंग और मजबूत होगी. सीएम योगी सिर्फ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ही सिर्फ ये तोहफे नहीं भेजेंगे बल्कि देश के चुनिंदा शख्सियतों को भी बतौर उपहार भेजने की तैयारी में लगे हुए है.
मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओपीओडी के तहत बने समानों को गिफ्ट के रूप में भेजंगे. जिसमे देश के सभी बड़ी हस्तिया शामिल है. इस उत्पादों को भेजने से ओपीओडी के उत्पादों की नैसर्गिक खासियत और गुणवत्ता से सभी कोई रूबरू होगा. सीएम योगी द्वारा भेजे जा रह गिफ्ट में बास्केट में गोरखपुर में बनी मिट्टी से बने टेराकोटा शिल्प की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और दीये. साथ ही दीपावली में पकवान बनाने के लिए गौतमबुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल और मुजफ्फरनगर के गुड़ भी शामिल है.
हज यात्रा के लिए शुरू हुआ आवेदन, जानिए कहां और कैसे भरें फार्म
सीएम योगी के गिफ्ट बॉक्स में त्यौहार में कपड़े पहनने के लिए लखनऊ के चिकन का कुर्ता और महिलाओं के लिए वाराणसी की सिल्क साल के स्टाल को शामिल किया गया है. साथ की कपड़ो में भीनी खुसबू के लिए कनौज के इत्र को भी रखा गया है. साथ ही पकवान परोसने के लिए मुरादाबाद के बॉउल तो घर को सजाने के लिए आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी फूलदान और आगरा के मार्बल का टी कोस्टर के साथ सहारनपुर के लकड़ी के पेन स्टैंड को शामिल किया गया है. साथ ही चंदौली के जारी जरदोजी को भी प्रयागराज में बने बास्केट में सजाकर भेजा जाएगा.
अन्य खबरें
लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में आज 11 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
दीपावली पर जाम से बचने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को किया डायवर्ट
अगर करनी है लखनऊ से केरल की सैर तो हो जाइए तैयार
लखनऊ सर्राफा बाजार 11 नवंबर का रेट: सोना चांदी की कीमत में गिरावट, जानें आज का मंडी भाव