CM योगी का बड़ा फैसला, 23 लाख श्रमिकों को 1000 रुपये करेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 1:33 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों को 1000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले सीएम योगी साल 2020 में भी मजदूरों को एक-एक हजार रुपए भेज चुके हैं.
CM योगी का बढ़ा फैसला, 23 लाख श्रमिकों को 1000 रुपये करेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि मजदूरों के खाते में 1000 हजार रुपए भेजेंगे. सीएम योगी यह रकम यूपी के 23 लाख श्रमिकों के खाते में सीधे ट्रांसफर करेंगे. इस रकम को ऑनलाइन माध्यम से यूपी के मजदूरों के खाते में भेजेंगे. सीएम योगी ने ये फैसला कोरोना माहमारी के कारण रोजगार गवा चुके मजदूरों की स्थिति को देखते हुए किया.

दरअसल इस कोरोना माहमारी के कारण यूपी के कई मजदूरों ने अपनी नौकरी गवां दी. तो कई मजदूर रोजगार छोड़कर अपने प्रदेशों में वापस आ गए. जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हुई. साथ ही इस माहमारी ने कई मजदूर परिवारों को बुरी तरह से तोड़ दिया है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन श्रमिकों को 1000 हजार रुपए देने का ऐलान किया था. जिसके बाद यह उनके खातों ये रकम ट्रांसफर करेंगे. 

BJP में आने के बाद जितिन प्रसाद बोले- भाजपा राष्ट्रीय पार्टी बाकी सब क्षेत्रीय

आपको बता दे कि साल 2020 में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मदद की थी. पिछले साल भी सीएम योगी ने कई मजदूरों के एकाउंट में एक एक हजार रुपए भेंजे थे. साथ ही उन्होंने इनके लिए मुफ्त में राशन भी बटवाएँ थे. जिसे इस साल भी कोरोना लॉकडाउन में जारी रखा गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें