CM योगी का फैसला, कोरोना काल में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

Smart News Team, Last updated: Sun, 20th Sep 2020, 8:46 PM IST
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाने का फैसला लिया है.
उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेज 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे.

लखनऊ. प्रदेश में 6 महीनों से बंद स्कूल और कॉलेज 21 सितंबर से भी नहीं खुलेंगे. राज्य सरकार ने यह लिया है कि प्रदेश में अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाए. क्योंकि उत्तर प्रदेश के हालात अभी ऐसे नहीं है कि इसमें स्कूल और कॉलेज खोले जा सके.

गौरतलब है कि केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल और कॉलेज 21 सितंबर से खुलने थे. लेकिन यूपी में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अभी शिक्षण संस्थानों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है.

CM योगी ने शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक हटाई, दूसरे जिलों में भी होगा ट्रांसफर

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में अभी कोरोना की बढ़ते संक्रमण के चलते स्कूल खोलना संभव नहीं है. इसलिए यह निर्णय लेना पड़ रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें