यूपी में योगी के चुनावी तोहफों की बरसात में भींगे पंचायत से कर्मचारी तक, मानदेय-DA बढ़ा
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होने से करीब एक महीने पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होने से करीब एक महीने पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पर तोहफों की बरसात कर दी है. जनवरी के दूसरे हफ्ते तक चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करके आचार संहिता लगा सकता है. फिर सरकार लोक-लुभावन फैसला या घोषणा नहीं कर पाएगी. इसलिए योगी एक महीना रहते चुनाही तोहफों की बरसात के मोड में आ गए हैं.
बुधवार को योगी का चुनावी सौगात सबसे पहले ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक निर्वाचित करीब 9 लाख पंचायत जनप्रतिनिधियों को मिला जब उनका मानदेय बढ़ा दिया गया, वित्तीय अधिकार बढ़ा दिया गया और निधन होने पर मुआवजा की शुरुआत कर दी गई. फिर बारी आई राज्य सरकार के कर्मचारियों की जिनका डीए राज्य सरकार ने 3 पर्सेंट बढ़ाकर 31 पर्सेंट कर दिया और साथ में नए साल के गिफ्ट में पांच महीने का एरियर भी दिया. आइए देखते हैं कि योगी से किसे क्या मिला.
यूपी: 7.5 लाख ग्राम पंचायत सदस्यों को योगी का चुनावी तोहफा, 100 रुपया मीटिंग मानदेय मिलेगा
ग्राम पंचायत सदस्य यानी वार्ड मेंबर- प्रति मीटिंग 100 रुपया बैठक मानदेय. अब तक कुछ नहीं मिलता था. पंचायतों को साल में 12 मीटिंग करानी होगी. पद पर रहते निधन हुआ तो परिवार के आश्रितों को 2 लाख रुपए की सहायता मुआवजा. उत्तर प्रदेश की 59062 ग्राम पंचायतों में कुल 744226 ग्राम पंचायत सदस्य के पद हैं.
ग्राम प्रधान यानी मुखिया- मासिक मानदेय 3500 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए महीना कर दिया गया. ग्राम प्रधान यानी मुखिया अब पांच लाख तक के काम को पंचायत स्तर पर ही प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति दिला सकेंगे. पहले यह सीमा दो लाख रुपए थी. ग्राम प्रधान के पद पर रहते निधन होने पर परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. तीन महीने के अंदर मनरेगा में मजदूरी और मैटेरियल दोनों का भुगतान ग्राम प्रधान के डिजिटल साइन से होगा. अभी यह काम ब्लॉक स्तर से हो रहा है. जिला योजना समिति में जिले के दो ग्राम प्रधान बारी-बारी से एक-एक साल के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित होंगे. यूपी में ग्राम प्रधान के कुल 59062 पद हैं.
UP चुनाव से पहले ग्राम प्रधानों को योगी का तोहफा, 5 लाख के काम का पावर मुखिया को
क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी बीडीसी- प्रति मीटिंग मानदेय 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है. ब्लॉक को क्षेत्र पंचायत की हर साल छह बैठक करानी होगी. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के निधन की हालत में परिवार को 3 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा. यूपी में ब्लॉक पंचायत सदस्य के कुल 77331 पद हैं.
क्षेत्र पंचायत प्रमुख यानी ब्लॉक प्रमुख- ब्लॉक प्रमुख का मासिक मानदेय 9800 रुपए से बढ़ाकर 11300 रुपए कर दिया गया है. पद पर रहने के दौरान मौत होने पर परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के 823 पद हैं.
UP: जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान की मौत पर परिवार को 5-10 लाख मुआवजा
जिला पंचायत सदस्य- जिला पंचायत सदस्यों को प्रति बैठक मिलने वाला मानदेय 1000 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति मीटिंग कर दिया गया है. पद पर रहते निधन की सूरत में परिवार के आश्रितों को 5 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. यूपी में जिला पंचायत सदस्यों के 3121 पद हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष- जिला पंचायत अध्यक्षों का मासिक मानदेय 14000 रुपए से बढ़ाकर 15500 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. पद पर रहते निधन होने पर परिवार को 10 लाख रुपए की मदद सरकार करेगी. विकास कार्यों की प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दी गई है. यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के 74 पद हैं.
UP DA Hike: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 पर्सेंट, जुलाई से एरियर
राज्य सरकार के कर्मचारी- उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 पर्सेंट से बढ़ाकर 31 पर्सेंट कर दिया गया है. सरकार ने डीए बढ़ाने का फैसला जुलाई, 2021 से लागू किया है जिसका मतलब ये हुआ कि कर्मचारियों को अगले वेतन के साथ पांच महीने का बढ़ा हुआ डीए का एरियर भी मिलेगा. यूपी में राज्य सरकार के 12 लाख कर्मचारी हैं.
अन्य खबरें
किसान ने सांड को खेत में घुसने से रोका तो कर दिया जोरदार हमला, मौके पर मौत
UP DA Hike: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 पर्सेंट, जुलाई से एरियर
UP में चार दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक, 16 व 17 दिसंबर को कर्मचारियों की हड़ताल
यूपी: 7.5 लाख ग्राम पंचायत सदस्यों को योगी का चुनावी तोहफा, 100 रुपया मीटिंग मानदेय मिलेगा