CM योगी- गडकरी कल गोरखपुर को देंगे 7476 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Nov 2020, 1:06 PM IST
  • कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी गोरखपुर वासियों को 7476.57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
फाइल फोटो

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे. इस दिन प्रदेश को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी 7476.57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. यह आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा सर्किट हाउस गोरखपुर से आयोजित होगा.

इस दौरान सीएम योगी 504.32 किलोमीटर लम्बी 16 सड़कों के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ेंगे. इन लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में गोरखपुर एवं बस्ती मंडल की करीब 1182 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं.

पीसीएस प्री-2020 का संशोधित परिणाम जारी, कई अभ्यार्थियों को लगा झटका

हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का कार्यक्रम भी जारी नहीं हुआ है. लेकिन गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि मंदिर में उनके आगमन की सूचना मिली है. गुरुवार की रात्रि सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में ही विश्राम करेंगे. उधर, डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार को गोरखपुर आएंगे. दोपहर बाद वह सर्किट हाउस में सड़कों शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें