परीक्षार्थियों को सुविधा अनुसार जिलों में दिए जाएं PET एग्जाम सेंटर: CM योगी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 20 अगस्त को होने वाले प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सुविधानुसार जिलों में एग्जाम के सेंटर अलॉट किए जाएं. सीएम के इस निर्देश से पीईटी के अभ्यर्थियों को राहत पहुंचने की उम्मीद है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीईटी एग्जाम के अभ्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. सीएम योगी ने आगामी 20 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके सुविधा के अनुसार वाले जिले में परीक्षा सेंटर देने का निर्देश दिया हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने परीक्षा केंद्रों के लिए ऐसे संस्थानों को चुनने को कहा है. जिस का एग्जाम कराने का पिछला सारा रिकॉर्ड अच्छा और साफ छवि हो.
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की तरफ से नए पैटर्न के आधार पर कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यार्थी शामिल होंगे. साथ ही यह परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बीते 25 मई 2021 को शुरू किया गया था. जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 थी.
UPSSSC PET 2021: एग्जाम के लिए यूपी के सभी 75 जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम 9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में जल्द ही सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां तेजी से शुरू की जाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पहले भी कई मौकों पर जल्द ही 74 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. प्रदेश में आने वाले समय में 17000 पदों पर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा चयन आयोग, 27000 पदों पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 30000 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अन्य खबरें
UPSSSC PET Exam date 2021: 20 अगस्त को होगी PET की परीक्षा, जानें फुल अपडेट
UPSSSC PET 2021: अगस्त में होगी ग्रुप C की प्रारंभिक परीक्षा, इतने पद हैं खाली
UPSSSC PET 2021: पीईटी के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, 28 जून तक संशोधन का मौका
योगी सरकार का बड़ा बदलाव, UPSSSC की परीक्षा देने के लिए पहले पास करना होगा PET