CM योगी का फैसला- यूपी के सभी अस्पतालों में फिर शुरू होगी ओपीडी
- लॉकडाउन के बाद से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह राहत भरी खबर है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में जनरल ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ- लॉकडाउन के बाद से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह राहत भरी खबर है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में जनरल ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ एग्रेसिव टेस्टिंग रणनीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना टेस्टिंग के मामले में देश में अव्वल यूपी में नए मामलों की संख्या तेजी से कम हो रही है. बताते चलें कि यूपी में कोरोना से रिकवरी रेट 97 फीसदी को पार गया है.
कोरोना को लेकर प्रदेश में स्थिति तेजी से बेहतर हो रही है. उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में 6०० से कम एक्टिव केस रह गए हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि ऐसे में मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में सीमित संख्या के साथ जनरल ओपीडी का प्रारंभ किया जाए. ओपीडी में आने के लिए मरीज का समय पूर्व निर्धारित हो. इसके अलावा उन्होंने इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे जारी रखने की बात कही.
मायावती ने सरकारों और पार्टियों पर साधा निशाना, कहा- अपने स्वार्थ त्यागने को तैयार नहीं
टीम-9 की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. सीएम ने निर्देश दिया कि नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए शाम 6 बजे के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन एक्टिव हो जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें ताकि कहीं भीड़ की स्थिति नहीं बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. अब तक 1,51,81,813 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 35,05,573 लोग वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी है.
कोरोना कंट्रोल का ‘योगी मॉडल’ अब लाने लगा रंग, 24 घंटे में आए सिर्फ 1500 नए केस
अन्य खबरें
मायावती ने सरकारों और पार्टियों पर साधा निशाना, कहा- अपने स्वार्थ त्यागने को तैयार नहीं
पूर्व MLA की बहू पर हमला कर बोली औरत- तुम्हारा पति सिर्फ मेरा, तुम्हें मरना होगा
कोरोना कंट्रोल का ‘योगी मॉडल’ अब लाने लगा रंग, 24 घंटे में आए सिर्फ 1500 नए केस
CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द पर बोले अखिलेश- अभिभावकों के दबाव से BJP सरकार झुकी