13 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाकर नंबर 1 राज्य बना यूपी, 3 करोड़ को सेकेंड डोज टीका

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 29th Oct 2021, 10:59 PM IST
  • देश की सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश 13 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाने वाला पहला स्टेट बन गया है. राज्य के 9 करोड़ 78 लाख लोग कम से कम पहला डोज ले चुके हैं जबकि इनमें 3 करोड़ 21 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा टीका लग गया है.
13 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाकर नंबर 1 राज्य बना यूपी, 3 करोड़ को सेकेंड डोज टीका

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शुक्रवार को देश का पहला राज्य बन गया जिसने 13 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक लगाकर नंबर 1 राज्य बन गया है. वहीं 15 दिसंबर तक सभी पात्र लोगों को कम से कम पहली खुराक के साथ कवर करने का लक्ष्य रखा गया. जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आज, यूपी देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने कोविद के टीके की 13 करोड़ खुराक का सुरक्षा कवच प्रदान किया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, कोरोना योद्धाओं की प्रतिबद्धता और अनुशासित जन सहयोग को समर्पित है.

इसके साथ ही सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब आपकी बारी हो, तो आपको टीका 'टीका जीत का' भी लगवाना चाहिए. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड टीकाकरण में यह आंकड़ा हासिल करने वाला यूपी देश का एकमात्र राज्य है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं और अधिकारियों को 15 दिसंबर तक राज्य की 100% पात्र आबादी को वैक्सीन की खुराक देने का आदेश दिया है.

Dengue Fever Diet: डेंगू बुखार के मरीज ये 4 चींजे ना खाएं, सीरियस बीमारी हो सकती है

वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 7 बजे तक 13,00,30,683 खुराकें दी गई थीं, जिसमें 9,78,40,183 पहली खुराक और 3,21,90,500 दूसरी खुराक शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, राज्य की कुल पात्र वयस्क आबादी के लगभग 66.14% को कम से कम एक खुराक लग गई है, जबकि लगभग 21.51 फीसदी को पूरी तरह से प्रतिरक्षित किया गया था. प्रवक्ता ने कहा कि यूपी में सबसे अधिक पूरी तरह से टीकाकरण वाली आबादी 3.21 करोड़ है, इसके बाद महाराष्ट्र 3.05 करोड़ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें