डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
- भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

लखनऊ: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डॉ. मुखर्जी को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वे भारत माता के एक महान सपूत थे. उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर डॉ. मुखर्जी का सपना पूरा हुआ है.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए सीएम योगी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने कहा कि डॉ. मुखर्जी हमेशा से तुष्टिकरण के खिलाफ थे. कश्मीर को लेकर उनका सपना पूरा हो गया है.
योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- UP में दलितों का हो रहा उत्पीड़न
आपको बता दें कि डॉ. मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे के खिलाफ थे. उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बताते हुए अनुच्छेद-370 का खूब विरोध किया था. इतना ही नहीं उन्होंने इसके खिलाफ कई लड़ाईयां भी लड़ी थी.
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 8 जून को आएंगे UP, बहराइच में होगा कार्यालय शुरू
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन साल 1901 में कलकत्ता में हुआ था. डॉ. मुखर्जी एक अच्छे बैरिस्टर और शिक्षाविद थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की. साल 1980 में यही जनसंघ, भारतीय जनता पार्टी बन गई.
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में 06 जुलाई को सोना चांदी के भाव बढ़े, जानें भाव
260 खंबों पर बनी है लखनऊ की जामा मस्जिद, इमारत पर की गई कारीगरी के लिए है मशहूर
लखनऊ: जादू-टोने का डर दिखाकर महिला डॉक्टर से ऐसे लूटे लाखों रूपये, FIR दर्ज