सीएम योगी ने की आम बजट की तारीफ, जानें किस वर्ग पर पड़ेगा कितना असर
- इस बजट को सराहते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप बताया है.

लखनऊ: सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया. इस बजट को सराहते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप बताया है. संसद में बजट प्रस्तुत होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप है. बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है.
यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, अंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान बजट अभिनंदन योग्य है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा. इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा. सीएम योगी ने कहा, कोरोना वायरस महामारी के कारण जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है, उस संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यवहारिक और विकासोन्मुखी बजट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक अभिनंदन.
I thank Prime Minister & Finance Minister for presenting development-oriented budget amid #COVID19 pandemic. #Budget2021 has provisions for various strata of society, be it farmers, youth, women or poor. What the budget offers in terms of infrastructure is also commendable: UP CM pic.twitter.com/JePyCDbYm8
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2021
लखनऊ: लोकभवन के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, सिविल अस्पताल में भर्ती
निसंदेह यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा. उन्होंने कहा, आज का आम बजट न केवल आम आदमी के सपने को साकार करने, आमजन की आकांक्षाओ को आकार देने और देशवासियों की आशाओं को पूर्ण करने वाला है बल्कि यह देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया महत्तवपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि यह बजट पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के स्वप्न 'हर हाथ को काम' को साकार करता है. बजट के सभी प्रस्तावों पर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मंत्र का प्रभाव स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है. यह नये भारत की नयी अर्थनीति को प्रकट करता है.
अन्य खबरें
लखनऊ: डॉ सोनिया नित्यानंद होंगी पीजीआई की नई सीएमएस
नशे में लड़कियों ने की युवक की जमकर पिटाई, लात-घूसों से खूब पीटा, 8 गिरफ्तार
भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई दिलीप सिंह बाफिला अरेस्ट
काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो के पी पांडेय का हुआ निधन, मेदांता अस्पताल में थे भर्ती