कोरोना को लेकर CM योगी के निर्देश, सभी डीएम व CMO सुबह व शाम को रहें सक्रिय
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोविड -19 को लेकर सभी जिलाधिकारी व सीएमओ को सुबह व शाम को अतिरिक्त सक्रिय रहने का निर्देश दिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट जारी है. वहीं, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को लेकर बेहद सजग हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड -19 को लेकर सभी जिलाधिकारी व सीएमओ को सुबह व शाम को अतिरिक्त सक्रिय रहने का निर्देश दिया है.
सीएम योगी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक 6.0 तथा कोविड-19 के साथ विकास कार्य की टीम-11 के साथ समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रति निरन्तर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसलिए कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रभावी उपाय जारी रखते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए.
गोमतीनगर विस्तार थाने के लॉकअप में युवक की मौत में पूर्व डीआईजी दोषी
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड अस्पताल तो शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण और बैठक करें. बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करें. सीएम योगी ने लखनऊ में वायरोलॉजी सेन्टर की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसे नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे की तर्ज पर विकसित किया जाए.
अन्य खबरें
8 नवंबर: लखनऊ आगरा वाराणसी कानपुर मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश
लखनऊ सर्राफा 8 नवंबर : बाजार में सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में आई तेजी
UP में 20 सड़कें हुईं शहीदों के नाम, गौरव गाथा के बोर्ड भी लगेंगे