मुरादनगर घटना पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर और ठेकेदार पर लगेगी रासुका

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 10:57 AM IST
  • मुरादनगर श्मशान घाट घटना पर सीएम योगी ने जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार पर सख्त एक्शन लेते हुए रासुका लगाने के साथ पूरे नुकसान की वसूली करने का आदेश दिया है.
सीएम योगी ने मुरादनगर घटना पर लिया कड़ा एक्शन, इंजीनियर और ठेकेदार पर रासुका लगेगा.

लखनऊ. मुरादनगर की घटना पर सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन लेने का आदेश दिया है. साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का भी आदेश दिया है. सीएम योगी ने पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के निर्देश भी दिए हैं.

सीएम योगी ने सख्त एक्शन लेते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश जारी किया है. इसी के साथ डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी करके पूछा गया है कि जब सितंबर में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे तो उसके बाद भी चूक कैसे हुई. 

Indian Army: महिला सैन्य पुलिस की 18 से 30 जनवरी तक भर्ती रैली, जानें डिटेल्स

मृतक परिवारों को दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने के आदेश भी सीएम द्वारा जारी कर दिए गए हैं. मुरादनगर की घटना के बाद सीएम योगी अधिकारियों को जमकर बरसे और घटना को अफसरों की गंभीर लापरवाही बताया. 

उत्तर प्रदेश के 600 स्थानों पर आज कोरोना वैक्सीन ड्राई रन, अस्पताल तैयार

गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट की छत ढह जाने से 24 लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हुए थे. जानकारी के लिए बता दें कि ये लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान पहुंचे थे. 

लखनऊ: पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों की तलाश, 4 महिलाएं करेंगी ट्रेनिंग 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें