बेच रहा था पटाखा, पुलिस ने अरेस्ट किया, CM योगी ने दुकानदार की दीपावली मनाई

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Nov 2020, 8:34 AM IST
  • यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने एक पटाखे बिक्रेता के साथ अमानवीय व्यवहार किया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीएम योगी ने जिम्मेदार पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. सीएम योगी के निर्देश पर दुकानदार के परिवार से जिले के अधिकारी मिलकर मिठाई देकर दिवाली पर खुशियां बांटी.
पुलिस व अफसर दुकानदार के परिवार से मिलते हुए.

लखनऊ. यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने एक पटाखे बिक्रेता के साथ अमानवीय व्यवहार किया. सरकार द्वारा इस इलाके में पटाखे पर बैन लगाने के बावजूद भी कुछ दुकानदार खुलेआम पटाखे बेच रहे थे, इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 दुकानदारों को हिरासत में लिया और उनके पटाखे जब्त कर लिए. 

जब पुलिस ये कार्रवाई कर रही थी तभी एक बच्ची ने पुलिस से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाई. पुलिस वालों ने नहीं छोड़ा तो बच्ची ने कई बार अपना सिर पुलिस के गाड़ी पर मारा. पुलिस वालों ने किसी तरह बच्ची को वहां से हटाया और इसके बाद पुलिस बच्ची के पिता को अपने साथ लेकर गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया. सीएम योगी ने मामले में दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.

सावधान! दिवाली पर सैनिटाइजर लगाकर ना जलाएं दीये और पटाखे, हो सकती है दुर्घटना

यूपी सीएम के मीडिया एडवाइजर शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके सीएम योगी द्वारा कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री योगीजी ने बुलंदशहर की घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए ना सिर्फ पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा कराया बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवांईं, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर दी गई है.

UP BJP प्रभारी बने राधामोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया, छत्तीसगढ़ में नितिन नवीन

इसके अलावा सीएम योगी ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह हर किसी से संवेदनशीलता से पेश आए. शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को रात में ही पटाखा कारोबारी के परिवार के बीच जाने के आदेश दिए, मुख्यमंत्री जी की पहल से इस परिवार की दीपावली खुशहाल और यादगार हो गई. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें