CM योगी का फैसला- प्रशासनिक कार्यों से मुक्त होंगे इन अस्पतालों के डॉक्टर
- टीम-9 के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की कमी के मद्देनजर अस्पतालों में तैनात चिकित्सक प्रशासनिक कार्यों से मुक्त होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर केवल इलाज से संबंधित काम ही करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अस्पतालों में तैनात चिकित्सक प्रशासनिक कार्य से मुक्त होंगे.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात पर चर्चा की. टीम-9 के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की कमी के मद्देनजर अस्पतालों में तैनात चिकित्सक प्रशासनिक कार्यों से मुक्त होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर केवल इलाज से संबंधित काम ही करेंगे. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अस्पतालों में तैनात चिकित्सक प्रशासनिक कार्य से मुक्त होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि एमबीए पास युवाओं को दिया जाएगा.
बताते चलें कि शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए. टीम-9 के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 94 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं. जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के 27 लाख युवाओं को टीका-कवर प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है.
CM योगी आदित्यनाथ को उपमुख्यमंत्री, शिवपाल यादव सहित बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बता दें कि शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से कुल संक्रमित हुए लोगों, स्वस्थ हुए लोगों, एंटीबॉडी आदि के सम्बंध में सीरो सर्वे के तहत सैंपलिंग का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए लिंग, आयु, शहरी और ग्रामीण सहित अलग-अलग पैमाने पर संक्रमण की स्थिति का अपडेट मिल सकेगा. सीएम योगी ने कार्यवाई को तेज करने की बात कही. जून के अंत तक इस सर्वे के परिणाम प्राप्त होने की संभावना है.
अन्य खबरें
CM योगी आदित्यनाथ को उपमुख्यमंत्री, शिवपाल यादव सहित बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
योगी आदित्यनाथ के 49वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने दी फोन पर शुभकामाएं
LDA की पहले आओ पहले पाओ योजना का टाइम बढ़ा, जानें कब तक कर सकते हैं फ्लैट बुक
मजदूर संघ अधिवेशन में बोले CM योगी- UP के मजदूर को दिया सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा