UP विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले CM योगी ने कार्यवाही में आने वाले सदस्यों का किया स्वागत
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज 17 अगस्त से शुरू हो गया है. इस सदन से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही में भाग लेने वाले सदस्यों का स्वागत किया है.
लखनऊ. आज 17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. इस सदन को शुरू होने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री ने सदन की कार्यवाही में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का स्वागत किया. सीएम योगी ने कहा जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने और लोकतंत्र के इस बड़े केंद्र विधानमंडल की इस कार्यवाही में भाग लेने वाले सदस्यों का मैं हृदय से स्वागत करता हूं. सीएम योगी ने कहा सदन शुरू होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा- सरकार जनहित से जुड़े, प्रदेश के विकास के लिए, गांव के विकास के लिए, किसानों के लिए, गरीबों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं और इनसे जुड़े किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है.
सीएम योगी ने सदन में मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सभी लोग मिलकर विधान मंडल की इस कार्यवाही को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने व सकुशल संपन्न करने में अपना योगदान देंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि विधान मंडल में भाग ले रहे सभी सदस्यगण अपने अनुभव व सकारात्मक ऊर्जा का लाभ प्रदेश की 24 करोड़ जनता को उपलब्ध कराएंगे.
UP विधानसभा मानसून सत्र के लिए रिक्शा और बैलगाड़ी से पहुंचे सपा-कांग्रेस के नेता
कोरोना को देखते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र एक सप्ताह 17 अगस्त से 24 अगस्त तक ही चल सकता है. इस मानसून सत्र के लिए प्रदेश के विपक्षी दल योगी सरकार को घेरने के लिए तैयार है. इस सत्र के शुरू होने से पहले विपक्षी नेताओं ने विधानभवन परिसर में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही विधानसभा सत्र में विपक्षी नेता प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं पर हो रहे अपराधों जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे.
अन्य खबरें
UP विधानसभा मानसून सत्र के लिए रिक्शा और बैलगाड़ी से पहुंचे सपा-कांग्रेस के नेता
UIDAI Recruitment: आधार कार्ड बनाने वाली एसेंजी में वैकेंसी, जानें आवेदन प्रोसेस
लखनऊ: गाड़ी के बोनट पर टांगकर 100 मीटर तक दरोगा को घसीटा, ऐसे बचाई जान
25 रुपये महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर, जानें क्या हैं आपके शहर में आज के दाम