लखनऊ में सीजन का सबसे सर्द तापमान, शिमला, मसूरी, नैनीताल से भी ठंडी रही यूपी की राजधानी

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 18th Jan 2022, 11:24 PM IST
  • यूपी की राजधानी लखनऊ में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ अभी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से भी ठंडा है.
लखनऊ में कड़ाके की ठंड का कहर (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ में इस सीजन की सबसे ठंडी रात और सबसे ठंडा दिन रहा. लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. लखनऊ पहाड़ों की रानी शिमला से भी ज्यादा ठंडा है. शिमला में बीते 24 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि लखनऊ से करीब दो डिग्री ज्यादा है.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को लखनऊ में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. हालांकि, यूपी में ठंड के मामले में कानपुर शीर्ष पर है. बीते 24 घंटे के भीतर कानपुर में 2.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा रायबरेली का फुर्सतगंज भी यूपी में सबसे ठंडा रहा.

Weather Forecast: ठंड से ठिठुरा उत्तर प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है. 21 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं. इससे प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें