लखनऊ में 36 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल सिलेंडर, जानिए घरेलू गैस के दाम
- लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. सिलेंडर 36 रुपये महंगा कर दिया गया है. राहत की खबर ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत नहीं बढ़ी है.

लखनऊ. उत्तरप्रदेश के लखनऊ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर को 36 रुपये महंगा कर दिया है. इन सबके बीच इस महीने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसा होने से आम जनता को राहत मिली है. नई कीमतें शुक्रवार यानि आज 1 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी है.
इस महीने रेट रिवीजन के बाद कमर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम) 1793 रुपये से बढ़कर 1829 रुपये का हो गया है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर पिछले महीने की तरह इस महीने 922.50 रुपये का ही मिलने वाला है. इन सबके बीच छोटू घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का कोई इजाफा नहीं हुआ है.
UP सरकार पेंशनरों को महंगाई राहत की देगी चार किस्त, 2018 से अब तक मिलेगा एरियर
यहां पढ़िए एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें
14.2 किलो सिलेंडर - 922.50 रुपये
5 किलो- 33.00
19 किलो-1829.0
सीएम योगी आज लखनऊ में बाटेंगे नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र
पूरे देश का दिखा ये हाल
आज से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. लोगों की उम्मीद थी कि इस महीने तो उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से 1 अक्टूबर के दिन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करके एक बड़ा झटका दिया है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 43.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़त की हई. इसके बाद ही दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1693 से बढ़कर अब 1736.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुकी है.
अन्य खबरें
मिहिर भोज कालिख मामला: अखिलेश से मिलने लखनऊ पहुंचे 4 सपा नेता अरेस्ट