'अब्बाजान' कहने पर CM योगी के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में परिवाद
- यूपी चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती है. सीएम योगी के अब्बाजान वाले बयान पर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. जिसकी सुनवाई 21 सितंबर को की जाएगी.

लखनऊ. यूपी चुनाव को लेकर सभी दल एक-दूसरे पर निजी से लेकर राजनैतिक सभी तरह से कटाक्ष कर रहे हैं. चुनाव में हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को सभी दल भुनाने के लिए उस पर राजनीति कर रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समाजवादी पार्टी के मुखिया को लेकर अब्बाजान कहकर तंज कसना उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. इस मामले को लेकर अब मुजफ्फरपुर बिहार के अहियापुर थाना क्षेत्र की निवासी तमन्ना हाशमी ने सीएम योगी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. यह मामला कोर्ट स्वीकार करता है या नहीं इसकी सुनवाई 21 सितंबर को होगी. यदि कोर्ट इस मामले को स्वीकार कर लेता है तो योगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सीएम योगी का बयान समुदाय के लोगों को अपमानित महसूस करा रहा
परिवाद दायर करने वाली तमन्ना हाशमी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक समुदाय के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. तमन्ना हाशमी ने अपनी याचिका में सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बयान से समुदाय के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं. सूबे के बड़े संवैधानिक पद पर बैठे सीएम का यह बयान देश को तोड़ने वाला है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा जो नफरत करे, वह योगी कैसा!ल
संतकबीर नगर में दिए बयान पर मचा विवाद
बता दें कि सीएम योगी ने संत कबीर नगर में बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में अब्बाजान कहने वाले लोग गरीबों का राशन हजम कर लेते थे, राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा. अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे. पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था. इस बयान में अब्बाजान का प्रयोग करने को लेकर विवाद बढ़ने के बीच मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर हो गया.
NHRC ने अपनाया सख्त रवैया, UP समेत 3 राज्यों को नोटिस भेजकर किसान आंदोलन पर मांगी रिपोर्ट
बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए अब्बाजान कह चुके हैं. जिसमें राम मंदिर के मुद्दे को लेकर मुलायम सिंह की भूमिका पर वो अपना बयान दे रहे थे.
अन्य खबरें
शादी के तीसरे दिन मायके पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे से फोन पर मांगा तलाक, वजह जानकर चौंक जाएंगे